
खूबसूरत और टेलेंटेड अभिनेत्री रानी चटर्जी अपनी आनेवाली फिल्म सिंदूर की सौगंध की शूटिंग कर रही है .एक के बाद एक लगातार फिल्मो की शूटिंग में व्यस्त रहनेवाली रानी का इस फिल्म में किरदार काफी अच्छा है जिसे दर्शक बेहद पसंद करेंगे .
रानी की बहुत जल्द कई फिल्मे प्रदर्शित होनेवाली है जिनमे हिम्मतवाला,राजा लाइन पे आजा,हम से बढ़कर कौन,मदर इंडिया,जय मेहरारू जय ससुरारी शामिल है इनके अलावा तक़रीबन एक दर्जन से ज्यादा फिल्मे रानी ने साइन की है जिसकी शूटिंग इस फिल्म के बाद करनेवाली है.
भोजपुरी फिल्मो में नंबर वन अभिनेत्री का ख़िताब हमेशा रानी के नाम ही रहा और अब भोजपुरी के साथ -साथ तेलगू फिल्मो में भी अभिनय करते नजर आएंगी.
अभी हाल ही में तेलगू फिल्मो के जाने-माने निर्देशक ने रानी को अपनी आनेवाली फिल्म के लिए साईन किया है .अब बहुत जल्द रानी तेलगू फिल्मो में भी अपना जलवा बिखेरेगी.

Leave a comment