
तमिलनाड़ु फिल्म प्रोड्य़ूर्स काउंसिल (टीएफपीसी) ने सुपर स्टार रजनीकांत अभिनीत लिंगा फिल्म के वितरकों के भीख मांगकर विरोध जताने के फैसले व फिल्म को हुए नुकसान के लिए रजनीकांत को जिम्मेदार ठहराने की निंदा की है।
टीएफपीसी ने एक बयान में कहा कि रजनी सर की फिल्मों का सफलता प्रतिशत हमेशा बहुत ऊंचा रहा है। उनकी फिल्म से जुड़ने वालों को आमतौर पर मोटा मुनाफा हुआ है।
लिंगा, को हुए आर्थिक नुकसान के लिए उन्हें जिम्मेदार ठहराना गलत है। लिंगा की वजह से भारी नुकसान झेलने वाले वितरकों के एक समूह ने करीब 35 करोड़ रुपए लौटाने की दरख्वास्त की थी।
फिल्म के निर्माता रॉकलिन वेंकटेश नुकसान का दस फीसद लौटाने को तैयार हो गए हैं, लेकिन इससे वितरक खुश नहीं हैं। यही वजह है कि वितरकों ने चेन्नई स्थित रजनीकांत के घर के बाहर भीख मांगकर विरोध-प्रदर्शन करने का फैसला लिया।

Leave a comment