
जेम्स बॉन्ड की तीन ही कमजोरियां हैं सुंदर महिलाएं, गैजेट्स और कारें। बॉन्ड के स्टाईल और स्पीड फैक्टर को ध्यान में रखते हुए ही जगुआर और लैंड रोवर ने आने वाली स्पाय मूवी \'स्पेक्टर\' से पार्टनरशिप की घोषणा की है।
बॉन्ड फिल्मों की इस 24 कडी में इन कंपनियों की गाड़ियों के कई मॉडल नजर आएंगे। इस फिल्म में डेनियल क्रेग, खलनायकों का पीछा करेंगे जगुआर सी-एक्स75, रेंज रोवर स्पोर्ट एसवीआर और डिफेंडर बिग फुट जैसी गाड़ियों में।
रोम में फिल्माए गए एक अद्भुत कार चेज में जगुआर सी-एक्स75 के साथ एस्टन मार्टिन डीबी10 भी दिखेगी। एस्टन मार्टिन हमेशा से ही बॉन्ड फिल्मों का हिस्सा रही है। जगुआर और लैंड रोवर गाड़ियों में फिल्म के लिहाज से कुछ बदलाव भी किए गए हैं।

Leave a comment