
बॉलीवुड में कई सितारों के दिल पर बाइक्स का राज है जैसे जॉन अब्राहम,संजय दत्त, अक्षय कुमार। भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान महेंद्र सिंह धोनी की तो बाइक रेसिंग टीम है। यह सभी सितारे अपनी बाइक सड़कों पर दौड़ाते हुए अक्सर दिखाई देते हैं।
देखा जाए तो एक बाइक लीग दिखाई देती है जिसमें यंग एक्टर मोहित मारवाह भी जुड़ गए हैं। फगली, फिल्म से बॉलीवुड में डेब्यू करने वाले मोहित ने खुद कहा है कि वे बाइक्स के बड़े दीवाने हैं उन्हें बाइक एडवेंचर स्पोर्ट्स बेहद पसंद है।
हाल ही में एक अमेरिकन बाइक कंपनी ने मोहित को भारत में ब्रांड एम्बेसेडर बनने लिए प्रस्ताव दिया है। मोहित मारवाह कहते हैं मुझे एक पॉपुलर अमेरिकन बाइक कंपनी ने ब्रांड एम्बेसेडर के लिए प्रस्ताव दिया है, इस बात से में बेहद उत्साहित हूं।
मोहित ने आगे कहा बाइक राइडिंग और बाइक एडवेंचर स्पोर्ट्स से बहुत लगाव है। बाइक को हाईवे पर दौड़ाना एक सुखद अनुभव है। आप हवा की रफ्तार महसूस करते हैं जिससे उत्साह बढ़ता है। इस प्रस्ताव से मोहित उत्साहित हैं ही साथ ही फिल्मों की स्क्रिप्ट्स भी पढ़ रहे हैं। जल्द ही स्क्रिप्ट फाइनल कर दूसरी फिल्म के साथ बड़े स्क्रीन पर नजर आएंगे।
Leave a comment