
टीवी के विवादित रिअलिटी शो में आए सुशांत द्विगिकर ने शो में प्रतिभागी रहे उपेन पटेल को लेकर अपनी भावनाएं जाहिर की हैं। सुशांत ने कहा है उपेन के लिए उनके दिल में खास जगह है और वो उनसे प्यार करते हैं।
सुशांत ने कहा मुझे अलग-अलग चीजों को लेकर काफी लड़के पसंद आए हैं लेकिन उपेन का दिल बहुत बड़ा है और मुझे एक रिलेशनशिप में यही सबसे अच्छा लगता है। वो बहुत लविंग, केयरिंग, गुड लुकिंग हैं और एक अच्छे पति होंगे।
अगर वो करिश्मा तन्ना को डेट नहीं कर रहे होते और अगर वो सामान्य न होते तो मैं उन्हें जरूर प्रपोज करता। मुझे लगता है कि मैं उनसे प्यार करता हूं। सुशांत एक सिंगर भी हैं और उन्होंने वैलेंटाइंस डे पर उपेन को अपने गाने भी गिफ्ट किए हैं। सुशांत मिस्टर गे इंडिया, रह चुके हैं।

Leave a comment