फिल्म इंडस्ट्री में पैर जमाना बेहद मुश्किल : जैकलीन

फिल्म इंडस्ट्री में पैर जमाना बेहद मुश्किल : जैकलीन

मुंबई : बॉलीवुड की जानीमानी अभिनेत्री और श्रीलंकाई ब्यूटी जैकलीन फर्नांडीज का कहना है कि फिल्म जगत में खुद को बनाए रखने के लिए दो बातें बहुत महत्वपूर्ण हैं. एक तो दृढ़ निश्चयी होना और दूसरा सफलता को लेकर जुनूनी होना. आपको बता दें कि जैकलीन ने वर्ष 2009 में फिल्म अलादीन, से बॉलीवुड में अपने करियर की शुरूआत की थी.

जैकलीन की फिल्म रॉय, हाल ही में प्रदर्शित हुई है. उनका कहना है कि फिल्मआ इंडस्ट्रीे में पैर जमाना बेहद मुश्किल होता है. इस राह में आगे बढ़ना उतना आसान नहीं है जितना कि हम सोचते हैं. इस पेशे में अपने आप को स्थामपित करने के लिए आपको कड़ी मेहनत करनी पड़ती है क्योंकि तभी आप अपनी जगह पर बने रह सकते हैं.

जैकलीन ने आगे बताया कि पहले फिल्मोंह में आना केवल मेरा शौक था लेकिन बाद में मुझे लगा कि यही मेरा करियर है. मैं अगर अपने काम पर पूरी तरह ध्यालन नहीं दूंगी तो अंत में मेरे पास अपना कुछ नहीं होगा. इसके बाद मैंने अपने काम को शौक की तरह नहीं बल्कि अपने करियर की तरह लेना शुरू किया.

गौरतलब है कि इससे पहले जैकलीन फिल्मह किक, में नजर आई थी. फिल्म  में उनके आपोजिट सलमान खान थे. दोनों की जोड़ी को दर्शकों ने खासा पसंद किया था. वहीं फिल्म रॉय, में उनके साथ रणबीर कपूर और अर्जुन रामपाल मुख्यप भूमिकाओं में हैं.

Leave a comment