सलमान की जेल यात्रा पर बनेगी फिल्म

 सलमान की जेल यात्रा पर बनेगी फिल्म

बहुचर्चित काले हिरण के शिकार मामले में फैसला 25 फरवरी को होना तय है। भवाद में चिंकारा के शिकार और घोड़ा फार्म में काले हिरण के शिकार मामले में सलमान खान जोधपुर जेल में कुछ दिनों की सजा भी काट चुके हैं। 

जोधपुर जेल में तब सलमान कैदी नंबर 210 के नाम से जाने जाते थे। उस वक्त महेश सैनी नामक एक अन्य कैदी के साथ उन्हें जेल में रखा गया था। अब यही सैनी अपनी ऐक्टिंग की शुरुआत रंजीत शर्मा की एक फिल्म कैदी नंबर 210 से करने जा रहे हैं। 

फिल्मीस्तान स्टूडियो में काले हिरण के शिकार वाले के हिस्से की शूटिंग भी हो चुकी है और वे अब इस महीने के अंत तक जोधपुर सेंट्रल जेल में भी शूटिंग करेंगे। फिल्ममेकर रंजीत ने कहा, मैंने सलमान के ड्राइवर हरीश धुलानी को भी साइन किया है और हम इस फिल्म में उसी जिप्सी का इस्तेमाल भी कर रहे हैं, जो शिकार के वक्त उनके साथ थी।

Leave a comment