
आमिर की बेटी का किरदार निभायेंगी कंगना रनौत मुंबई 15 फरवरी (वार्ता)बॉलीवुड में अपने संजीदा अभिनय के लिये मशहूर अभिनेत्री कंगना रनौत सिल्वर स्क्रीन पर मिस्टर परफेक्टनिस्ट आमिर खान के साथ काम कर सकती है.
कंगना रनौत कई बार आमिर खान के साथ काम करने की इच्छा जाहिर कर चुकी हैं. चर्चा है कि कंगना़आमिर की अगली फिल्म दंगल में उनकी बेटी का किरदार निभाएंगी1हालांकि इस बात की अभी आधिकारिक तौर पर पुष्टि नही हुयी है.
नितेश तिवारी के निर्देशन में बन रही फिल्म दंगल महावीर सिंह फोगाट नाम के पहलवान की असल जिंद्गी पर आधारित है जिसका किरदार आमिर निभाएंगे1चर्चा है कि कंगना को महावीर की बेटी गीता फोगाट के किरदार के लिए साइन किया गया है.
गीता भारत की पहली महिला पहलवान हैं1गीता को उसके पिता ने ही प्रशिक्षण दिया था और उन्होंने 2012 में हुए ग्रीष्मकालीन ओलंपिक्स में कांस्य पदक जीतकर देश का नाम रोशन किया था।

Leave a comment