शाहरुख के बंगले मन्नत का अवैध रैंप तोड़ा गया

 शाहरुख के बंगले मन्नत का अवैध रैंप तोड़ा गया

बई : बॉलीवुड के बादशाह शाहरुख खान के बांद्रा स्थित आलीशान बंगले मन्नत के बाहर बने अवैध रैंप को शनिवार को वृहद मुंबई की नगर महापालिका ने तोड़कर हटा दिया।

एससीजीएम के एक अधिकारी के अनुसार विभाग ने अवैध रैंप को गिरा दिया है। ये कार्रवाई 49 वर्षीय शाहरुख खान के दी गई समय अवधि में खुद ही रैंप न हटवाने के बाद की गई है।

उल्लेखनीय है कि समुद्र के किनारे बसे बाशिंदों की शिकायतों के बाद स्थानीय भाजपा विधायक पूनम महाजन ने पिछले दिनों सड़कों से सभी अवैध रैंप हटाने के नगर महापालिका को निर्देश दिए थे।

अधिकारी ने बताया कि शाहरुख खान ने पिछले हफ्ते भेजे गए नोटिस का कोई जवाब तक नहीं दिया था। संभवतः शाहरुख को नोटिस का जवाब न देने पर जुर्माना भरना पड़ सकता है।

पूनम महाजन ने इस संबंध में 29 जनवरी को एमसीजीएम कमिश्नर सीताराम कुंते को चिट्ठी लिखी थी।

स्थानीय निवासियों की शिकायत थी कि अवैध रैंप से अफरा-तफरी की स्थिति रहती है और ट्रैफिक का दबाव भी बढ़ जाता है। उनका कहना था कि इससे सड़का का एक तरफ का हिस्सा बाधित हो गया था और पास ही मौजूद माउंट मेरी चर्च को जाने वाली सीढ़ियों भी कवर हो गई थीं।

Leave a comment