फराह के नये शो का नाम है, फराह की दावत

फराह के नये शो का नाम है, फराह की दावत

रिऐलिटी शो बिग बॉस सीजन 8 को होस्ट करने के बाद फिल्ममेकर फराह खान अब एक फूड शो को होस्ट करने की तैयारी कर रही हैं। अपने इस शो में वह शाहरुख खान और अभिषेक बच्चन के साथ नजर आएंगी। 

दरअसल,फराह अपने इस शो को इंटरेस्टिंग बनाने में कोई कसर नहीं छोड़ना चाहती हैं। यही वजह है कि उन्होंने अपने पहले ही एपिसोड में शाहरुख खान और अभिषेक बच्चन को प्राइम गेस्ट के तौर पर इन्वाइट किया है। 

फराह के इस शो का नाम फराह की दावत होगा और इस शो से वो शेफ के तौर पर जानी जाएंगी। फराह की मानें तो अभिषेक फराह की मदद कर रहे हैं ताकि उनका एपिसोड अच्छा बन सके। फराह इससे पहले अभिषेक और शाहरुख के साथ हैपी न्यू इयर में काम कर चुकी हैं। 

इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर काफी कमाई की थी।वहीं,फराह इन दिनों होस्टिंग में ज्यादा इंटरेस्ट लेनी लगी हैं। उन्हें लगता है कि होस्टिंग का अपना अलग ही मजा है और वह इसमें काफी बेहतर कर सकती हैं। दूसरी ओर, यह भी चर्चा है कि फराह अपने अगले प्रॉजेक्ट में भी शाहरुख खान के साथ काम कर सकती हैं। इन दोनों की एक प्रॉजेक्ट को लेकर बातचीत चल रही है।

Leave a comment