
मुंबई : एआईबी रोस्ट नॉकआउट कार्यक्रम को लेकर उठा विवाद एक नए मोड़ पर आ गया है। इस मुद्दे को लेकर बॉलीवुड में दो फाड़ हो गया है। बॉम्बे कोर्ट द्वारा करण जौहर, दीपिका पादुकोण और आलिया भट्ट समेत 14 लोगों के खिलाफ एफआईआर दर्ज करने का आदेश दिये जाने के बाद फिल्मकार महेश भट्ट इसके खिलाफ आवाज उठाया है। उन्होंने एफआईआर में सोनाक्षी सिन्हा का नाम नहीं होने को लेकर अपनी आपत्ति जताई है।
महेश भट्ट का कहना है कि सोनाक्षी का नाम इसलिए नहीं लिखा गया क्योंकि वह बीजेपी सांसद शत्रुघ्न सिन्हा की बेटी हैं। वह इसलिए भी नाराज है क्योंकि जिन लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है उनमें उनकी बेटी आलिया भट्ट का भी नाम शामिल है।
भट्ट का कहना था कि शो में 4000 लोगों ने हिस्सा लिया तो बाकी लोगों के नाम एफआईआर में क्यों शामिल नहीं किए गए। बीजेपी सांसद शत्रुघ्न सिन्हा की बेटी सोनाक्षी सिन्हा भी दर्शकों में मौजूद थी फिर उनका नाम एफआईआर में क्यों नही है। महेश भट्ट के इन सवालों का जवाब खुद सोनाक्षी सिन्हा ने ट्विटर पर दिया।
सोनाक्षी ने ट्वीट किया कि उनके खिलाफ भी कई बार बिना किसी वजह से एफआईआर दर्ज की गई हैं, लेकिन उनके पिता शत्रुघ्न सिन्हा ने कभी उनपर सवाल नहीं उठाया। मैं इस बात से सहमत हूं कि जब बाकी के 3998 लोगों के खिलाफ इस तरह की एफआईआर दर्ज क्यों नहीं की गई। हालांकि जहां तक मेरी याद्दाश्त साथ देती है महज हंसने के लिए कोई कभी जेल नहीं गया। सोनाक्षी ने भट्ट को ये भी नसीहत दी कि हमें ऐसे लोगों को पब्लिसिटी नहीं देनी चाहिए जो इसके भूखे हैं।
Leave a comment