गाने ढोली तारो, पर डांस करने से डरी सनी

गाने ढोली तारो, पर डांस करने से डरी सनी

सनी लिओनी अपनी आने वाली फिल्म एक पहेली लीला में ऐश्वर्या राय बच्चन के गाने ढोली तारो, पर डांस करती नजर आएंगी। सनी का कहना है कि ऐश्वर्या की जगह कोई नहीं ले सकता। सनी ने कहा मुङो नहीं लगता कि दुनिया में ऐश्वर्या राय जैसा कोई है। 

वो एक बहुत काबिल और समझदार महिला हैं। वो इतनी अच्छी हैं कि मुङो लगता है कि मेरी डांसिंग और एक्टिंग स्किल्स उनसे आधी हैं। 

जब सनी से पूछा गया कि ऐश्वर्या के गाने पर डांस करने का उनका अनुभव कैसा रहा तो उन्होंने कहा मैंने ढोली का वीडियो देखा था और कहा, हे भगवान! मैं ये कैसे करूंगी? मैं डर गई थी।

Leave a comment