
पूत कपूत सुने है पर माता न सुनी कुमाता, प्राचीन काल में पुराणों और ग्रंथो में कही गई इस लाइन का औचित्य इस कलयुगी समाज में पूरी तरह से समाप्त होता नजर आ रहा है. साउथ की एक एक्ट्रेस ने मां के पवित्र रिश्ते को कलंकित करते हुए अपनी 14 साल की बेटी को देह व्यापार के दलदल में उतार दिया हालांकि पुलिस ने लड़की को आरोपी के चंगुल से मुक्त करा दिया है.एक एनजीओ के द्वारा सूचना मिलने के बाद पुलिस अधिकारियों ने एक होटल में छापा मारा जहां लड़की को बंधक बनाकर रखा गया था.
पुलिस ने घटना स्थल से आरोपी अभिनेत्री और फिल्म डायरेक्टर को गिरफ्तार किया.इतना ही नहीं पीड़िता ने पुलिस को यह भी बताया कि आरोपी डायरेक्टर ने फिल्म में रोल देने का वादा करके उसे कई लोगों के साथ शारीरिक संबंध बनाने को मजबूर किया. आरोपी ने खुद भी उसके साथ कई बार जबरन शारीरिक संबंध बनाए. आपको बता दें कि आरोपी डायरेक्टर पहले एक्ट्रेस से मिला था.
उस समय आरोपी एक्ट्रेस ने उसे लड़की की कुछ तस्वीरें दिखाई थीं और लड़की उपलब्ध कराने के बदले डेढ़ लाख रुपए मांगे थे.उस समय डायरेक्टर ने उसे 10 हजार रुपए एडवांस दिए और बाकी पैसा बाद में देने का वादा किया था. पुलिस ने पीड़िता को एक नारी आश्रम भेज दिया है, जबकि आरोपियों को न्यायिक हिरासत में रखा गया है.
Leave a comment