
लेकसिटी में हिंदुजा समूह के संजय हिंदुजा की शादी इस साल की अब तक की सबसे महंगी शादी साबित हो रही है। शादी में करीब 100 करोड़ रूपए खर्च हो चुके हैं। शादी में शरीक होने के लिए 15 से ज्यादा देशों के 700 मेहमान पहुंचे।
पिछले तीन दिनों से शहर में लगातार हॉलीवुड, बॉलीवुड, देश-विदेश की राजनीतिक व उद्योग जगत की हस्तियों का आना लगा हुआ है। तीन दिन में 150 से ज्यादा चार्टर प्लेन एयरपोर्ट पर उतरे। वहीं, इन मेहमानों को ठहराने के लिए मेजबानों ने शहर की सभी प्रमुख होटलों में बुकिंग कराई है।
गौरतलब है कि लंदन बेस्ड हिंदुजा ग्रुप के प्रमुख गोपीचंद के बेटे संजय उदयपुर में प्रसिद्ध डिजाइनर नंदिता मेहतानी के साथ विवाह बंधन में बंधे। तीन दिन तक सिटी पैलेस के माणक चौक, जनाना महल, जगमंदिर में शाही समारोह आयोजित किए गए।

Leave a comment