
नई दिल्ली: विवादित फिल्म एमएसजी-द मैसेंजर, आज रिलीज होने जा रही है। फिल्म की रिलीज को देखते हुए देखते हुए किसी तरह के तनाव या अप्रिय घटनाओं के मद्देनजर एहतियातन गुरुवार को हरियाणा और चंडीगढ़ में सुरक्षा व्यवस्था कड़ी कर दी गई है।फिल्म की रिलीज से कुछ दिन पहले ही मैसेंजर ऑफ गॉड का नाम बदल कर दि मैसेंजर रख दिया गया है।
इस फिल्म की रिलीज को लेकर सिख संगठनों में खासा रोष है। इसे लेकर कल सिख संगठनों ने चंडीगढ़ प्रशासन को एक ज्ञापन सौंपा और फिल्म के प्रदर्शन पर रोक की अपील की। साथ ही सिख संगठन ने चेतावनी दी कि अगर कोई अप्रिय घटना होती है, तो प्रशासन उसके लिए जिम्मेदार होगा।
गौर हो कि पंजाब सरकार ने पिछले महीने पंजाब में फिल्म के प्रदर्शन पर रोक लगा दी थी। इसे देखते हुए अधिकारियों ने हरियाणा के कई जिलों में निषेधाज्ञा लागू करने के निर्देश दिए हैं। हरियाणा और चंडीगढ़ में कई स्थानों पर पुलिस और अर्धसैनिक बलों को तैनात किया गया है। पहले एमएसजी-मैसेंजर ऑफ गॉड के नाम से 16 जनवरी को प्रदर्शित होनी थी, लेकिन सेंसर बोर्ड ने इसे पास नहीं किया था।

Leave a comment