
बॉलीवुड की डर्टी गर्ल विद्या बालन और सिरियल किसर इमरान हाशमी की आने वाली फिल्म हमारी अधूरी कहानी का फर्स्ट लुक सामने आ गया है।
फिल्म का पहला लुक जारी करते हुए भट्ट ने ट्वीट किया कि एक अनुचित प्यार इतना सच्चा होता है कि वो पवित्रता को छूता है। फिल्म के फर्स्ट लुक में विद्या बालन और इमरान हाशमी एक दूसरे के अपोजिट इमोश्नल अंदाज में खडे दिखाई दे रहे है।
विद्या की आँखों में आंसू है और इमरान हाशमी भी विद्या को देख भावुक नज़र आ रहे है।ये एक गंभीर प्रेम कहानी है और सुनने में आ रहा है कि ये महेश भट्ट के माता-पिता नानाभाई भट्ट, शिरीन मोहम्मद अली और महेश भट्ट की सौतेली मां की असली कहानी पर आधारित है। इस फिल्म का निर्देशन मोहित सूरी कर रहे हैं। फिल्म 12 जून को रिलीज हो रही है।

Leave a comment