क्वीन कंगना को नही मिल रहा किंग

 क्वीन कंगना को नही मिल रहा किंग

कंगना रानावत को उनकी नई फिल्म के लिए हीरो नहीं मिल पा रहा है और कुछ मिले भी, तो किसी न किसी कारण से फिल्म छोड़कर चले गए हैं। लिहाज़ा अब कंगना को उस वक्त तक इंतज़ार करना पड़ेगा, जब तक उन्हें कोई हीरो नहीं मिल जाता है। 

दरअसल, रीमा कागती के निर्देशन में बनने वाली कंगना की इस फिल्म में पहले सैफ अली खान काम करने वाले थे, मगर सैफ ने इस फिल्म को छोड़ दिया। उसके बाद फिल्म में कंगना के साथ अर्जुन कपूर को लाने की कोशिश की गई, मगर अर्जुन ने भी फिल्म करने से इनकार कर दिया है। 

वजह चाहे जो भी हो फिलहाल कंगना को अपनी नई फिल्म के लिए हीरो का इंतज़ार करना पड़ेगा और इस फिल्म के लिए यदि अर्जुन कपूर वापस आएंगे भी, तो कम से कम छह महीनों के बाद, क्योंकि अर्जुन ने यशराज की फिल्म के लिए मई से चार महीने की तारीख दे दी है

Leave a comment