AIB Roast को आमिर खान ने बताया हिंसक

AIB Roast को  आमिर खान ने बताया हिंसक

बॉलीवुड सुपरस्टार आमिर खान का मानना है कि एआईबी रोस्ट मजेदार नहीं था बल्कि यह शो मौखिक और भावनात्मक रूप से हिंसात्मक था और अगर इसमें किसी भी तरह के कानून का उल्लंघन किया गया है तो इसमें शामिल लोगों को इसके परिणामों का सामना करना चाहिए।

फिल्म पीके के अभिनेता ने शो की सिर्फ दो क्लिप देखी है। उनका कहना है कि उन्होंने इसे बहुत ही विचलित करने वाला पाया और अपने दोस्तों करन जौहर, अर्जुन कपूर को इस शो का हिस्सा बनने के लिए डांट लगायी थी।

Leave a comment