पीके की रीमेक में कमल हासन !

पीके की रीमेक में कमल हासन !

आमिर खान स्टारर पीके ने बॉक्स ऑफिस पर बॉलीवुड फिल्मों के रिकॉर्ड तोड़ दिए और अब इस फिल्म के तमिल रीमेक की योजना है।

सूत्रों की मानें तो पीके की तमिल रीमेक में एक्टर-फिल्ममेकर कमल हासन लीड रोल कर सकते हैं। रीमेक का टाइटल अभी तय नहीं हुआ है। इसे जेमिनी फिल्म सर्किट बनाएंगे, जो कि राजकुमार हिरानी की मुन्नातभाईएमबीबीएस और 3 इडियट्स की रीमेक बना चुके हैं।

प्रोडक्शन हाउस के करीबी सूत्र ने बताया जेमिनी फिल्म सर्किट ने फिल्म के अधिकार ले लिए हैं और कमल हासन के फिल्म में लीड रोल करने की उम्मीद है। जेमिनी पहले ही हिरानी की दो फिल्मों का रीमेक कर चुकी है और इस बार भी वो पीके से बहुत प्रभावित है।

हासन को अभी इस प्रोजेक्ट को लेकर आगे एक्शन लेना है और बाकी कास्ट भी जल्दी तय कर ली जाएगी। सूत्र ने कहा कमल सर अपनी पसंद के डायरेक्टर चुनेंगे। वे इसे डायरेक्ट भी कर सकते हैं।

Leave a comment