पीके के तमिल रीमेक में नज़र आयेंगे कमल हसन

पीके के तमिल रीमेक में  नज़र आयेंगे कमल हसन

सुपरस्टार कमल हासन बॉलीवुड फिल्मि पीके के तमिल रीमेक में मुख्य भूमिका निभाते हैं.जानेमाने डायरेक्टर राजकुमार हिरानी की फिल्म मुन्नाभाई एमबीबीएस की रीमेक वसूल राजा एमबीबीएस और थ्री ईडियट्स की रीमेक ननबन बना चुकी फिल्म निर्माण कंपनी जेमिनी फिल्म सर्किट अब पीके का रीमेक बनाने की तैयारी में है. खबरें आ रही है कि इस फिल्मि में कमल हासन मुख्य  भूमिका निभायेंगे. 

फिल्म निर्माण कंपनी के सूत्रों के अनुसार,जेमिनी फिल्म सर्किट ने फिल्म के रीमेक के राइट्स खरीदे हैं और इसमें आमिर खान का एलियन रोल कमल हासन निभाते नजर आयेंगे. जेमिनी पीके से खासा प्रभावित है. इससे पहले भी हिरानी की दो फिल्मों के रीमेक बन चुके हैं. 

आपको बता दें कि पीके वर्ष 2014 की सबसे ज्याकदा कमाई करने वाली फिल्‍म थी. फिल्मे में आमिर खान ने मुख्यी भूमिका निभाई थी. फिल्मा में उनके अलावा अनुष्का  शर्मा और सुशांत सिंह राजपूत भी मुख्या भूमिका में थे. 

फिलहाल कमल हासन अपनी आगामी तमिल फिल्म उत्तम विलेन और पापनाशम में व्यस्त हैं. वहीं एक सूत्र के अनुसार,कमल अपने पसंद का निर्देशक चुनेंगे या फिर खुद ही इस फिल्मस का निर्देशन कर सकते हैं.पीके का निर्देशन विधु विनोद चोपड़ा ने किया था.

Leave a comment