फिल्म किस किसको प्यार करुं में कपिल शर्मा

फिल्म किस किसको प्यार करुं में कपिल शर्मा

अपनी कॉमेडी से अच्छे-अच्छों के पसीने छुड़ाने वाले कपिल शर्मा के एक रोमांटिक सीन ने पसीने छुड़ा दिए. जी हां,आपके फेवरेट कॉमेडियन कपिल जल्द ही बड़े पर्दे पर दिखेंगे.उनकी पहली फिल्म \'किस किसको प्यार करूं की शूटिंग शूरू हो गई हैं. 

पंचकुंड की छतरियों में शनिवार को कपिल की पहली फिल्म का गाना कुबूल किया तूने मुझे.फिल्माया जा रहा है. कपिल को अपनी फिल्म की अभिनेत्री मंजरी फड़नीस को बाहों में भरना था. 

मंजरी तो बड़े आराम से सीन दे पा रही थीं लेकिन इस रोमांटिक सीन के लिए कपिल को कई बार रीटेक देना पड़ा. कपिल की आंखों में भावों की कमी के चलते कई बार रीटेक हुए. फिल्म के डायरेक्टर अब्बास-मस्तान हैं. गौरतलब है कि कपिल शर्मा इस फिल्म में तीन अभिनेत्रियों के साथ रोमांस करते नज़र आएंगे. 

Leave a comment