इंडियन फिल्म द लंचबाक्स, बाफ्टा से हुई बाहर

 इंडियन फिल्म द लंचबाक्स, बाफ्टा से हुई बाहर

फिल्म निर्माता रितेश बत्रा की द लंचबाक्स फिल्म गैर अंग्रेजी भाषा श्रेणी में पोलैंड-डेनमार्क की फिल्म ईदा से बाफ्टा पुरस्कार की दौड़ में पिछड़ गयी.

द लंचबाक्स, की अभिनेत्री निमरत कौर हालांकि रेड कार्पेट पर अपने हॉट पिंक जार्जिज होबिका ड्रेस में लोगों के दिलों की धड़कन को रोकने में कामयाब रहीं.  

वर्ष 2013 में कान फिल्मोत्सव में स्क्रीनिंग के बाद अंतरराष्ट्रीय स्तर पर वाहवाही बटोरने वाली फिल्म में नवाजुद्दीन सिद्दीकी और इरफान खां की भी शानदार भूमिकाएं हैं. इसमें निमरत ने एक उपेक्षित पत्नी की भूमिका अदा की है.  

ऑस्कर में भी सर्वश्रेष्ठ विदेशी फिल्म की श्रेणी में नामांकन हासिल करने वाली ईदा, एक पोलैंड की नन की कहानी है जिसे पता चलता है कि वह यहूदी है और उसके माता-पिता की हत्या उन्हें शरण देने वालों ने ही की थी.

Leave a comment