
मुम्बई :बॉलीवुड की जानीमानी अभिनेत्री मल्लिका शेरावत पीएम मोदी से खासा प्रभावित हैं। मल्लिका चाहती हैं कि अगर उन्हें अच्छा मंच मिलता है तो वे जरूर राजनीति में आना चाहेंगी। इन दिनों वे अपनी आगामी फिल्म डर्टी पॉलिटिक्स को लेकर खासा व्यस्त हैं। फिल्म को भंवरी हत्याकांड से प्रेरित बताया जा रहा है। लंबे अर्से बाद मल्लिका इस फिल्म में नजर आनेवाली हैं। इस फिल्म को लेकर मल्लिका भी खासा उत्साहित है।
उनका कहना हैं कि अगर मुझे उपयुक्त मंच मिला तो मैं राजनीति में जरूर आना चाहूंगी। आपको बता दें कि फिल्म में मल्लिका एक अनोखी देवी का किरदार निभा रही हैं। वे एक ऐसी महिला का किरदार निभा रही है जो आगे बढऩे के लिए कुछ भी कर सकती है।
उनका कहना हैं कि, मैं नरेंद्र मोदी जी से खासा प्रभावित हूं, वे अच्छा काम कर रहे हैं। मैं ही नहीं पूरा देश उनसे प्रभावित है। फिल्म में अनुपम खेर, ओम पुरी, नसीरुद्दीन शाह, आशुतोष राणा और राजपाल यादव मुख्य भमिका हैं।

Leave a comment