भारतीय मूल के संगीतकार रिकी केज को मिला ग्रैमी अवॉर्ड

 भारतीय मूल के संगीतकार रिकी केज को मिला ग्रैमी अवॉर्ड

बेंगलुरु स्थित संगीतकार रिकी केज को उनके ऐल्बम विंड्स ऑफ संसार के लिए 57वें ग्रैमी पुरस्कार समारोह में बेस्ट न्यू एज ऐल्बम का खिताब मिला।

रिकी केज ने यह ऐल्बम अफ्रीकी बांसुरीवादक वूंटर केलरमैन के साथ मिलकर बनाया था। संगीतकार केज (33) ने इससे पहले कन्नड़ फिल्मों के लिए संगीत दिया था। कई सहयोगियों के साथ मिलकर बनाया गया \'विंड्स ऑफ संसार\' उनका 14वां स्टूडियो ऐल्बम है और यह जीवन के चक्र को दिखाता है।

57वें ग्रैमी पुरस्कार समारोह में गायक बेक को उनके ऐल्बम मॉर्निंग फेज के लिए बेस्ट रॉक ऐल्बम ऑफ द इयर के सम्मान से सम्मानित किया गया। 

Leave a comment