उडता पंजाब मुझे डराने वाली फिल्म : शाहिद

उडता पंजाब मुझे डराने वाली फिल्म : शाहिद

हैदर में अपनी अदाकारी के लिए वाहवाही लूटने वाले अभिनेता शाहिद कपूर का कहना है कि उनकी अगली फिल्म उ़डता पंजाब उन्हें अब तक सबसे ज्यादा डराने वाली फिल्म है। 

33 वर्षीय शाहिद ने टि्वटर पर इस फिल्म में अपने किरदार से जु़डे डर को साझा किया। उन्होंने पटकथा की तस्वीर का लिंक भी पोस्ट किया। शाहिद ने टि्वटर पर लिखा,मेरे द्वारा निभाया गया अब तक का सबसे ज्यादा डराने वाला रोल। 

मुझे नहीं पता कि मैं इसे सही से कैसे निभाने वाला हूं। भाग्य के साथ देने की कामना करें।अभिषेक चौबे निर्देशित उ़डता पंजाब में शाहिद वर्ष 2007 के बाद दोबारा करीना कपूर के साथ नजर आएंगे। फिल्म में आलिया भट्ट भी हैं। 

Leave a comment