
कैटरीना कैफ और रणबीर कपूर की सगाई की खबरों से पिछले काफी समय से बॉलीवुड का बाजार गर्म है लेकिन रणबीर अभी तक इस मामले में चुप्पी साधे हुए थे। उन्होंने पहली बार कैट से सगाई की खबरों पर जुबान खोली है।
पिछले दिनों जब रणबीर और कैट नया साल मनाने के लिए यूएस गए थे तब खबरें आई थीं कि दोनों ने कैट के परिवार की मौजूदगी में सगाई कर ली। हालांकि बाद में कैटरीना के प्रवक्ता ने इन खबरों का खंडन किया था।
हाल ही में मीडिया से मुखातिब हुए रणबीर से जब यह पूछा गया कि क्या उन्होंने कैट से सगाई कर ली है, तो रणबीर ने कहा, नहीं, सगाई दुनिया को यह बताने के लिए होती है कि हम शादी का वादा कर चुके हैं। मैं अपनी जिंदगी में अभी उस मुकाम तक नहीं पहुंचा हूं।
मैं चाहता हूं कि मीडिया अटकलें लगाना बंद कर दे क्योंकि जब ऐसा असली में होता है तो इसका मजा खत्म हो जाता है। मैं अपनी निजी जिंदगी को दूर रखना चाहता हूं।
मैं ऐसी जिंदगी जीने की कोशिश कर रहा हूं जो मेरी फिल्मी जिंदगी से अलग और दुनिया की नजरों से दूर हो। जब भी मेरी सगाई होगी, मैं इसके बारे में जरूर बता दूंगा। इसका मतलब है कि रणबीर अब भी कैट के साथ अपने रिश्ते को जगजाहिर नहीं करना चाहते।
Leave a comment