मैं अपनी सगाई नहीं छुपा सकता - रणबीर कपूर

 मैं अपनी सगाई नहीं छुपा सकता - रणबीर कपूर

मुंबई : बी-टाउन के हॉट कपल रणबीर कपूर और कैटरीना कैफ मीडिया के फेवरिट हैं और आए दिन इन दोनों के निजी जीवन पर अटकलों का बाजार गर्म रहता है। पिछले दिनों जब कैट के हाथ में चमकदार हीरे की अंगूठी नजर आई तो खबर निकली कि रणबीर ने गुपचुप ही लेडी लव के हाथ में सगाई की अंगूठी पहना दी है। सोशल मीडिया से हमेशा दूरी बनाए रखने वाले आरके ने हाल ही इस मामले पर खुल कर बात की।

रणबीर ने सगाई की खबर को खारिज करते हुए कहा,मैने सगाई नहीं की है। सगाई का मतलब होता है सबको बताना कि अब हम एक दूसरे को शादी करने का प्रॉमिस कर चुके हैं। मैं अपने जीवन में अभी उस पड़ाव पर नहीं पहुंचा हूं। मैं सच में चाहता हूं कि तमाम अखबार, मैगजीन्स और न्यूज चैनल इस तरह की कहानियां बनाना बंद करें।

आरके ने कहा,मैं अपनी पर्सनल लाइफ को निजी बनाए रखने की पूरी कोशिश कर रहा हूं। अगर मैं सगाई करता हूं तो इसे छुपा नहीं सकता। मैं भी फैमिली चाहता हूं, बच्चे चाहता हूं। इसलिए जब सगाई करूंगा मैं खुद ही इसकी घोषणा कर दूंगा।

रणबीर जल्द ही संजय दत्त पर बनने वाली बायोपिक में संजय की भूमिका निभाने वाले हैं। इस फिल्म का निर्देशन राजू हिरानी करने वाले हैं।

Leave a comment