किक, के सीक्वल की कहानी लिख रहे हैं सल्लू

किक, के सीक्वल की कहानी लिख रहे हैं सल्लू

मुंबई :बॉलीवुड के दबंग स्टार सलमान खान इन दिनों अपनी सुपरहिट फिल्म किक के सीक्वल की कहानी लिख रहे है। बॉलीवुड के जानेमाने फिल्मकार साजिद नाडियाडवाला ने पिछले साल सलमान खान को लेकर फिल्म किक बनाई थी। किक ने टिकट खिड़की पर 200 करोड़ रुपये से अधिक की कमाई की थी। साजिद नाडियाडवाला किक का सीक्वल बनाना चाहते हैं, लेकिन वह इसके लिए कहानी की तलाश में है।

साजिद नाडियाडवाला का कहना है कि वह अगली फिल्म का निर्देशन कब करेंगे उन्हें मालूम नहीं है, लेकिन साजिद के इस इंतजार को सलमान खान ने कम कर दिया है। सलमान ने फिल्म की कहानी लिखनी शुरू कर दी है। सलमान खान के दिमाग में जैसे ही सीक्वल की कहानी का ख्याल आया। उन्होंने फौरन साजिद को सुनाया और सलाह मशवरे के बाद सलमान ने उस विषय पर कहानी लिखनी शुरू कर दी।

बताया जा रहा है कि किक की कहानी इंसानी जज्बातों से भरी होगी। सलमान खान इससे पहले फिल्म वीर की कहानी लिख चुके हैं जो एक पीरियड फिल्म थी। हालांकि वह फिल्म बहुत ज्यादा कामयाब नहीं हुई फिर भी सलमान किक का सीक्वल लिख रहे हैं।

Leave a comment