अनुष्का की फिल्म एनएच-10 का ट्रेलर लॉन्च

अनुष्का की फिल्म एनएच-10 का ट्रेलर लॉन्च

मुंबई :बॉलीवुड अभिनेत्री अनुष्का शर्मा भी अब निर्माता बन गई है। उनकी फिल्म एनएच-10 का मुंबई में ट्रेलर लॉन्च हुआ। यह फिल्म 8 मार्च को महिला दिवस के मौके पर रीलीज होगी।

इस फिल्म की कहानी है एक ऐसे शादीशुदा जोड़े की जो छुट्टी मनाने के एनएच-10 हाइवे लेता है। एक लंबा रास्ता जो मुश्किल है, धुंधला है, बिना परखा हुआ है पर इस रास्ते पर वापस लौटने का कोई ऑप्शन नहीं है। और यहीं से शुरू होता है मुसीबतों का सिलसिला।

फिल्म में नील भूपालम और दर्शन कुमार भी मुख्य भूमिका में नजऱ आ रहे हैं और मनोरमा सिक्स फीट अंडर से आलोचकों का दिल जीतने वाले नवदीप सिंह फिल्म के डायरेक्टर हैं। ट्रेलर में अनुष्का शर्मा हीरो बनकर उभरती हैं और अपनी छाप छोड़ती हैं। 

इस फिल्म की प्रमोशन के सिलसिले के चक्कर में अनुष्का वल्र्डकप के मैच लाइव देखने नहीं जा पाएंगी। लेकिन वो खास दोस्त विराट कोहली को हर मैच से पहले शुभकामनाएं भेजना नहीं भूलेंगी।

Leave a comment