
बॉलीवुड के युवा अभिनेता वरूण धवन इस वक्त आगामी फिल्म बदलापुर,के प्रचार में व्यस्त हैं। वह कहते हैं कि यह उनकी सबसे कम बजट की फिल्म है। स्टूडेंट ऑफ द ईयर और हंप्टी शर्मा की दुल्हनिया जैसी बिग बैनर फिल्मों में अभिनय कर चुके वरूण ने कहा,मैं मीडिया से मिली प्रतिक्रिया से हैरान हूं।
मीडिया ने इस फिल्म को बहुत समर्थन दिया है। यह 25 करो़ड रूपये के बजट से बनी है। यह मेरी सबसे कम बजट वाली फिल्म है, लेकिन मीडिया ने इसे बहुत समर्थन दिया है।श्रीराम राघवन निर्देशित बदलापुर में यामी गौतम और हुमा कुरैशी भी हैं।
फिल्म 20 फरवरी को रिलीज होने जा रही है। वरूण का कहना है कि इस फिल्म के किरदार में स्वयं को ढालना कठिन था। अपने चॉकलेटी लुक के लिए लोकप्रिय वरूण ने कहा,इस फिल्म के लिए ढेर सारी तैयारियों की जरूरत थी।
श्रीराम ने हर चीज बहुत अच्छे से नियोजित की। हमने इगतपुरी (महाराष्ट्र) में शूटिंग की। किरदार में स्वयं को ढालना मुश्किल था, क्योंकि मैं असल जिंदगी में वैसा नहीं हूं, लेकिन श्रीराम ने मेरी बहुत मदद की।

Leave a comment