वरुण ने ठुकरा दी पापा की स्क्रिप्ट !

वरुण ने ठुकरा दी पापा की स्क्रिप्ट !

इस महीने एक्टर वरुण धवन की फिल्म बदलापुर रिलीज़ होने वाली है। वो इस जनरेशन के सबसे बिजी सितारों में से एक हैं। स्टूडेंट ऑफ द ईयर से सफलतापूर्वक डेब्यू करने के बाद वरुण ने मैं तेरा हीरो\' और हम्प्टी शर्मा की दुल्हनिया जैसी हिट फिल्में दी।

अभी वो एबीसीडी 2, की शूटिंग में बिजी हैं। इसके चलते उनके पास अपने पापा डेविड धवन के लिए भी डेट्स नहीं है। डेविड मैं तेरा हीरो के बाद बेटे के साथ एक और फिल्म बनाना चाहते थे लेकिन उन्हें अभी इंतजार करना होगा। एक सूत्र ने बताया,डेविड ने कई विषय वरुण के साथ डिसकस किए लेकिन उनमें से किसी ने उनके दिल को नहीं छुआ।

वो चाहते हैं कि उनके पिता कोई एक्साइटिंग स्क्रिप्ट लेकर आएं।लेकिन सबसे बड़ी बात कि अगर उन्हें स्क्रिप्ट पसंद भी आ जाती है तो वरुण के पास उसके लिए डेट्स नहीं है।

हालांकि डेविड ने इस बात से इनकार किया है। डेविड कहते हैं,वो मेरा बेटा है। हम हमेशा अच्छी फिल्म बनाएंगे। लेकिन मैं स्वार्थी नहीं हो सकता। एक पिता के रूप में मैं चाहता हूं कि वो दूसरे लोगों के साथ काम करे। 

अच्छा है कि वो अच्छे डायरेक्टर्स के साथ अच्छी फिल्में करे। मैं हमेशा इंतजार कर सकता हूं। मैं वरुण के साथ अगले साल एक फिल्म करूंगा।वरुण अपने भाई रोहित की फिल्म ढिशूम की शूटिंग जॉन अब्राहम के साथ इस साल जल्द शुरू करेंगे।

Leave a comment