दस दिन में धमाका करेंगे यो यो हनी सिंह

 दस दिन में धमाका करेंगे यो यो हनी सिंह

विवादित लाइनों और लोकप्रिय ट्यून्स के लिए पहचाने जाने वाले रैपर और सिंगर हनी सिंह पिछले कई दिनों से अपने चाहने वालो से दूर हैं। हनी दो साल से कई बड़ी बजट फिल्मों का हिस्सा रहे हें लेकिन इन दिनों लोगों की नजरों से गायब है।आश्चर्य तब हुआ जब हनी ने शाहरूख का पिछले साल वल्र्ड टूर बीच में छोड़ा था। 

खबर यह आई थी कि दोनों के बीच झगड़ा हुआ लेकिन शाहरूख ने किसी तरह के विवाद की बातों से इनकार किया।जब कि हनी की पत्नी ने वल्र्ड टूर से दूर रहने की वजह हनी की खराब सेहत बताई।

असल में हनी अपने सेहत के सुधार के सिलसिले में सबसे दूर थे।वहीं हनी सिंह को अपने भाई की तरह मानने वाले भूषण कुमार ने पुष्टि की है कि हनी अभी भारत में है और वह खाली समय में अपने कुछ गानों पर काम कर रहे हैं।उनका कहना है कि वे अपने दोस्तों से मिल रहे हैं और अपने गानों पर भी काम कर रहे हैं।

अच्छी खबर तो यह भी है कि भूषण जल्द ही हनी के साथ एक गाना लॉन्च करने वाले हैं। वे कहते हैं \'अगले दस दिनों में हम हनी के साथ एक नया गाना पेश करने जा रहे हैं।

Leave a comment