फिल्म NH 10 का ट्रेलर हुआ लॉन्च

फिल्म NH 10 का ट्रेलर हुआ लॉन्च

बॉलीवुड अभिनेत्री अनुष्का शर्मा की फिल्म पीके को अभी भूल भी नहीं पाया और ऐसे में वह एक बार फिर धमाल मचाने को तैयार हो गई हैं। 

अनुष्का शर्मा की आगामी फिल्मक NH 10 का ट्रेलर लॉन्च कर दिया गया है. अनुष्का एक दमदार रोल में नजर आ रही है. फिल्मो में उनके अलावा नील भूपाल और दर्शन कुमार भी मुख्य भूमिकाओं में हैं. 

इस फिल्म  में अनुष्काद एक अलग ही तरह का किरदार निभा रही हैं. हाल ही में फिल्म का पहला पोस्टर रिलीज किया गया था जिसमें अनुष्का. हाथ में रॉड लिये धुधंली सी नजर आई थी. इस फिल्म की कहानी है एक ऐसे शादीशुदा जोड़े की जो छुट्टी मनाने के लिए एनएच-10 हाइवे लेता है।

एक ऐसा लंबा रास्ता,जो मुश्किल है, धुंधला है, बिना परखा हुआ है, और इस रास्ते पर वापस लौटने का कोई ऑप्शन नहीं है। बस फिर क्या यहीं से शुरू होता है मुसीबतों का सिलसिला। आपको बता दें कि मनोरमा सिक्स फीट अंडर से आलोचकों का दिल जीतने वाले नवदीप सिंह फिल्म के डायरेक्टर हैं। यह फिल्म 8 मार्च को महिला दिवस के मौके पर रीलीज होगी।

Leave a comment