KBC विजेता सुशील के खत्म हो गए पैसे

 KBC विजेता सुशील के खत्म हो गए पैसे

नई दिल्ली : कौन बनेगा करोड़पति के पांचवें सीजन में विजेता रहे बिहार के बेहद गरीब परिवार के सुशील कुमार आज भी बेरोजगार हैं और उनके पास अब उतना पैसा भी नहीं बचा। वर्ष 2011 में आए इस शो में उन्हों ने पांच करोड़ रुपए जीते थे। 

टैक्स कटने के बाद उन्हें करीब 3.6 करोड़ रुपए मिले थे। कुमार की मानें तो अब उनके पास ज्यादा पैसे नहीं बचे, क्योंकि कुछ पैसा उन्होंने पुश्तैनी घर बनाने में लगा दिया और कुछ भाइयों के बिज़नस में।

हालत यह है कि कुछ समय के लिए मोतिहारी में कम्प्यूटर ऑपरेटर रह चुके सुशील के पास इन दिनों कोई काम नहीं बचा। केबीसी के पहले वह ग्रामीण विकास मंत्रालय की रोजगार सृजन योजना मनरेगा के तहत छह हजार रुपए महीना कमाते थे। 

केबीसी में जीत के बाद उन्होंने कहा था कि वह दिल्ली आकर आईएएस ऑफिसर बनने के लिए कोचिंग करना चाहते हैं, लेकिन यह सपना भी उनका अधूरा ही रह गया।

इन दिनों बेकार बैठे सुशील कुमार पॉलिटिक्स में भी आने को बड़े उत्सुक हैं। पिछले दिनों उन्हों ने बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से पटना में उनके आवास पर मुलाकात कर मुख्यमंत्री रहते हुए बिहार के लिए किए गए उनके अच्छेे कामों की बधाई दी। मगर, इस साल के बाद होने वाले बिहार विधानसभा चुनाव के पहले वह कोई संभावित मौका पाने की तलाश्‍ा में थे, तो उन्हें अभी तक ऐसा कुछ नहीं मिला है, जिससे उनकी आशा बढ़ती।

Leave a comment