AIB के वीडियो में अर्पिता के नाम पर भड़के सलमान

 AIB के वीडियो में अर्पिता के नाम पर भड़के सलमान

एआईबी रोस्ट वीडियो पर कई संगठनों ने यूट्यूब पर आपत्ति जताई है साथ ही इस मामले में नया मोड उस समय आया जब सलमान ख़ान ने इस वीडियो के लिए अपनी नाराजगी जाहिर की। 

गौरतलब है कि अब अभिनेता अर्जुन कपूर व रणवीर सिंह की मौजूदगी वाली विवादास्पद एआईबी रोस्ट वीडियो भले यूट्यूब से हटा ली गई हो, लेकिन इसके पक्ष-विपक्ष में अब भी तमाम सुर उठ रहे हैं। 

वीडियो के हटाने को लेकर अटकलों का बाजार गर्म है, वहीं खबर है कि ऐसा सलमान खान की धमकी के बाद किया गया है. खबरों के मुताबिक, सलमान खान ने वीडियो में बहन अर्पिता के बारे में टिप्पणी के बाद यूट्यूब चैनल से जुड़े लोगों को चेतावनी दी, जिसके बाद ही वीडियो को हटाया गया है. यही नहीं, इस पूरे घटनाक्रम को लेकर एआईबी ने लंबी-चौड़ी सफाई भी पेश की है।

Leave a comment