
दक्षिण भारतीय फिल्मों के सुपरस्टार धनुष का कहना है कि उन्होंने शमिताभ में काम करने से पहले 33 स्क्रिप्टस को मना किया था। सन् 2013 में आई फिल्म रांझणा से बॉलीवुड में अपने करियर की शुरूआत करने वाले धनुष की अब दूसरी बॉलीवुड फिल्म शमिताभ इस शुक्रवार को रिलीज़ होगी।
धनुष ने कहा कि रांझणा के बाद मेरे पास कई फिल्मों के ऑफर आए। मुझे लगता है कि मैंने करीब 33 फिल्मों की स्क्रिप्ट पढ़ी होगी लेकिन कोई भी फिल्म मेरी पहली हिंदी फिल्म की तरह दमदार नहीं थी। मैंने करीब 8 महीनों इंतजार करने के बाद मेरे पास आर.बाल्की का फोन आया। उन्होंने कहा कि यदि आपके पास दो घंटे का समय है तो यहां आ जाइए।
दो घंटे फिल्म सुनने के बाद मैं जान गया था कि मैं ये फिल्म कर रहा हूं। धनुष ने कहा कि शमिताभ मेंरे अब तक के करियर में सबसे मुश्किल किरदार होगा।

Leave a comment