सेंसर बोर्ड ने दिया फिल्म बदलापुर को A ,सर्टिफिकेट

सेंसर बोर्ड ने दिया फिल्म बदलापुर को A ,सर्टिफिकेट

मुंबई :निर्देशक श्रीराम राघवन की अगली फिल्म बदलापुर सेंसर बोर्ड ने ए, सर्टिफिकेट थमा दिया है। साथ ही राघवन ने सेक्स और हिंसा के सीन को कम करने से साफ इनकार कर दिया। 

सेंसर बोर्ड के लिए कल ही इस फिल्म की स्क्रीनिंग की गई, जिसके बाद बोर्ड के सदस्यों ने उन्हें अन्य सर्टिफिकेट तब देने की बात कही जब राघवन अपनी फिल्म से कुछ सीन को कट कर लेते। लेकिन, राघवन ने कहा कि वह ए,सर्टिफिकेट पाकर ही खुश हैं, क्योंकि फिल्म को कोई हिस्सा काटना उन्हें मंजूर नहीं।

आइए जानें कि सेंसर ने कौन-कौन से सीन पर आपत्ति जताई। सेंसर बोर्ड का कहना था कि वरुण धवन और उनकी ऑन-स्क्रीन वाइफ यामी गौतम के बीच फिल्माए गरमागरम सेक्स सीन को थोड़ा कम किया जाए। उन्होंने फिल्म में प्रॉस्टिट्यूट का रोल निभा रहीं हुमा कुरैशी और वरुण के बीच स्मूच सीन पर भी आपत्ति जताई थी। 

सेंसर बोर्ड के सदस्य यह भी चाहते थे कि एक सीन जिसमें वरुण एक व्यक्ति की हथौड़े से मारकर हत्या कर देता है राघवन उसे भी डिलीट कर दें। सूत्रों की मानें तो ये सभी सीन फिल्म की जान हैं, जिसे काटना उन्हें मंजूर नहीं था।

वरुण की यह पहली फिल्म है, जिसे ए, सर्टिफिकेट मिलेगा और शायद इस वजह से उनके बहुत सारे यंग फैन्स उनकी इस फिल्म से दूर ही रहें।

Leave a comment