अमिताभ आज रेडियो पर लोगों से होंगे रूबरू

अमिताभ आज रेडियो पर लोगों से होंगे रूबरू

कोलकाता : बॉलीवुड के महानायक अमिताभ बच्चन गुरुवार को रेडियो के माध्यम से देशवासियों से रूबरू होंगे। वह हजारों लोगों से रेडियो के माध्यम से संवाद करेंगे। यह उनकी आने वाली फिल्म शमिताभ के प्रचार अभियान का हिस्सा है।

कोलकाता में बुधवार को एफएम रेडियो चैनल 93.3 रेड एफएम के प्रवक्ता ने कहा कि अमिताभ गुरुवार सुबह आठ बजे से रात नौ बजे तक ऑल इंडिया शमिताभ रेडियो पर लोगों से बातचीत करेंगे।

प्रवक्ता ने कहा, हमने अपनी टैगलाइन भी कुछ इस तरह रखी है कि बडे पर्दे पर हम उन्हें प्यार करते हैं, छोटे पर्दे पर हम उनका सम्मान करते हैं और जब मंच पर वह काव्यपाठ करते हैं तब हम अपनी धडकनों को थाम लेते हैं लेकिन तब आपकी क्या प्रतिक्रिया होगी जब खुद महानायक आपसे फोन पर बात करेंगे?

फिल्म को लेकर बिग बी खासा उत्साहित हैं। इनदिनों फिल्म के प्रमोशन को लेकर वे कई शहरों का दौरा भी कर रहे हैं। आर. बाल्की के निर्देशन में बनी फिल्म शमिताभ में अमिताभ के अलावा अक्षरा हासन एवं रजनीकांत के दामाद धनुष भी है।

Leave a comment