पिता के जूते पहनकर रैंप पर उतरा बेटा

पिता के जूते पहनकर रैंप पर उतरा बेटा

मुंबई : मुंबई में आयोजित एक इंवेट में मजेदार वाकया देखने को मिला।शबाना आजमी द्वारा आयोजित इस इवेंट में हुआ। जहा बेटे के काम आए पिता के जूते दरअसल अभिषेक बच्चन को इस इवेंट में रैंप पर वॉक करने के लिए जाना था, लेकिन उन्हें अपने जूते ही नहीं मिले। ऐसे में अभिषेक को अपने पिता के जूते पहनकर रैंप पर वॉक करने के लिए जाना पड़ा। दरअसल, अभिषेक का नंबर आने के कुछ मिनट पहले तक उनके पास कोई जूते नहीं पहुंचे, जिन्हें पहनकर रैंप वॉक किया जा सके।

सूत्र ने बताया कि अभिषेक के पास ऐसा कोई जूता नहीं था जो उनकी कास्ट्यूम से मैच हो जाए। ऐसे में अमिताभ बच्चन ने उनको अपने जूते दिए। हालांकि बिग बी हमेशा अपनी कार में कुछ एक्सट्रा जूते रखकर चलते हैं। ऐसे में सौभाग्यवश अभिषेक को एक जोड़ी जूते मिल गए।

यह वाक्या एक्ट्रेस शबाना आजमी के वार्षिक चैरिटी फैशन शो का था। इस फैशन शो में बॉलीवुड के कई युवा कलाकारों ने अपने माता-पिता के साथ रैंप पर वॉक किया। आलिया भट्ट और अर्जुन कपूर भी इस इवेंट में भाग लेने वाले थे, लेकिन सुनने में आया है कि उनके पास चैरिटी शो के लिए समय ही नहीं था।

 

Leave a comment