
अनिल कपूर इन दिनों अपनी अगली कॉमेडी फिल्म के सी ल को लेकर बेहद व्यस्त हैं। यह फिल्म अनीस बज्मी के निर्देशन में बन रही है। इस फिल्म ने शूटिंग के दौरान ही एक वर्ल्ड रिकॉर्ड बना दिया है और यह वर्ल्ड रिकॉर्ड है अंगूठी का। फिल्म में एक सीन ऎसा है जहां अनिल कपूर अपनी गर्लफ्रेंड को एक अंगूठी गिफ्ट करते हैं। यह रिंग पहली बार ज्वेलरी शोरूम में ट्रॉली पर प्रदर्शन के लिए रखी गई थी।
शूटिंग के दौरान दुबई के गोल्ड मार्केट में डायरेक्टर बाज्मी की नजर जब इस रिंग पर गई, तो उनके दिमाग में एक अइडिया आया और उन्होंने इस अंगूठी को अपनी फिल्म में शामिल कर दिया। 64 किलो की यह अंगूठी गिनीज बुक ऑफ वल्र्ड रिकॉर्ड का खिताब रखने वाली अंगूठी है। इस बारे में बज्मी ने कहा,बाजार में बहुत भी़ड थी। हमें एक ही दिन में शूट पूरा करना था। इसे शूट करने के लिए एक खास सिक्योरिटी रखी गई।
वजह यह कि शूटिंग खत्म होते ही हमें रिंग को सही सलामत दुकान में पहुंचाना था। निर्माता फिरोज नाडियाडवाला ने कहा,फिल्म का एक कॉमेडी सीन है जहां अनिल कपूर एक ल़डकी को इंप्रेस करने लिए उसे यह रिंग देते हैं।
इस रिंग का साइज देख सेट पर सभी लोग इसे लॉर्ड ऑफ द रिंग कहते थे। पिछले साल इस फिल्म की शूटिंग अबु धाबी के एमिरेट्स पैलेस में हुई थी। इसकी शूटिंग के लिए रॉयल फैमिली से कई बार संपर्क किया गया था। यह फिल्म इस पैलेस में शूट होने वाली बॉलीवुड की पहली फिल्म है।
यहां हर किसी को शूटिंग करने की अनुमति नहीं दी जाती। दुनिया भर में यह दूसरी फिल्म है जिसकी शूटिंग एमिरेट्स पैलेस में हुई। इससे पहले हॉलीवुड की हिट फिल्म फास्ट एंड फ्यूरियस-7 की शूटिंग यहां हो चुकी है। सूत्रों की मानें तो पैलेस का गुंबद वाला हिस्सा अबु धाबी की रॉयल फैमिली का है और अनिल कपूर की इस फिल्म के सी`ल में इसे नसीरूद्दीन शाह के लिविंग रूम के रूप में दिखाया गया है।
Leave a comment