सलमान खान और आमिर खान जल्द बनेंगे रेसलर !

 सलमान खान और आमिर खान जल्द बनेंगे रेसलर !

मुंबई :बॉलीवुड के मिस्टर परफेक्टनिस्ट आमिर खान और दबंग स्टार सलमान खान अपनी आने वाली फिल्मों में रेसलर का किरदार निभाते नजर आ सकते हैं। आमिर खान की फिल्म पीके, पिछले साल रिलीज हुई थी। आमिर ने अभी तक कोई फिल्म नहीं साइन की है। चर्चा है कि आमिर की अगली फिल्म दंगल होगी। दंगल, का निर्देशन भूतनाथ रिटर्नस, बनाने वाले नितेश तिवारी करेंगे। फिल्म में आमिर रेसलर की भूमिका निभाते नजर आ सकते हैं।

चर्चा है कि फिल्म दंगल में रेसलर की भूमिका निभाने के लिए आमिर विधिवत ट्रेनिंग लेंगे। वहीं सलमान खान भी कबीर खान के निर्देशन मे बन रही फिल्म बजरंगी भाईजान, में रेसलर की भूमिका में दिखेंगे। यही नहीं यशराज बैनर की अगली फिल्म सुल्तान, में भी सलमान का रोल एक बॉक्सर का होगा।

Leave a comment