गौतम गुलाटी बने बिग बॉस, सीजन 8 के विनर

 गौतम गुलाटी बने बिग बॉस, सीजन 8 के विनर

नई दिल्ली :बिगबॉस सीजन 8 में गौतम गुलाठी विजेता बन गए हैं। गौतम गुलाटी ने रनर अप रही करिश्मा को हराकर यह खिताब अपने नाम किया है। बिग बॉस के ग्रैंड फिनाले में करिश्मा तन्ना, प्रीतम और गौतम गुलाटी ने अपनी जगह बनाई थी। 

जब्कि प्रीतम ने 25 लाख रुपये लेकर शो को बीच में ही छोड़ दिया था। बिग बॉस के विजेता गौतम गुलाटी ने डियांड्रा को अपना खास दोस्त बताया। उन्होंने कहा कि डियांड्रा और उनके बीच उम्र में काफी अंतर है। उनके रिश्तों को लेकर काफी चर्चे हुए।

शनिवार को नतीजों का जब एलान हुआ तो वहां मौजूद गौतम की मां भावुक हो हुईं। ट्रॉफी लेते वक्त गौतम ने मां को स्टेज पर बुलाया और ट्रॉफी उन्हें समर्पित कर दी। 135 दिन चले इस विवादित रिएलटी शो का फिनाले लोनावला में हुआ।

ग्रैंड फिनाले के संभावित विजेता को लेकर एक पोल कराया था, जिसमें पब्लिक ने सबसे ज्यादा गौतम गुलाटी को पसंद किया था। गौतम को पब्लिक ने 95 फीसदी वोट दिए थे। दूसरे नंबर पर रहे आरजे प्रीतम, जिन्हें 5 फीसदी वोट मिले थे।

Leave a comment