
मुंबई : बॉलीवुड अभिनेता आयुष्मान खुराना की फिल्म हवाईजादा को रिलीज से पहले शानदार तोहफा मिला है। फिल्म को अखिलेश सरकार ने यूपी में टैक्स फ्री कर दिया गया है। एक सरकारी प्रवक्ता के अनुसार, मुख्यमंत्री अखिलेश यादव की अध्यक्षता में कैबिनेट की बैठक में फिल्म को टैक्स फ्री करने का फैसला किया गया। फिल्ममेकर्स ने इसके लिए अखिलेश सरकार का शुक्रिया अदा किया है।
फिल्म डायरेक्टर विभु पुरी ने कहा, मैं इसके लिए सरकार का शुक्रगुजार हूं। मुझे अपनी कल्पना को बड़े पर्दे पर उतारने में करीब पांच साल का वक्त लगा। अब मुझे यकीन है कि फिल्म यूपी में अपनी पूरी क्षमता तक पहुंचेगी। वहीं आयुष्मान ने ट्वीट किया, हवाईजादा को यूपी में टैक्स फ्री कर दिया गया है।
फिल्म 1895 के दौर पर बनाई गई है और शिवकर तलपड़े के जीवन से प्रेरित कहानी है जिन्होंने राइट ब्रदर्स से 8 साल पहले ही मानवरहित विमान उड़ाया था। फिल्म में आयुष्मान खुराना के अलावा मिथुन चक्रवर्ती और पल्लवी शारदा ने मुख्य भूमिका निभाई है। फिल्म 30 जनवरी को रिलीज होगी।

Leave a comment