
मुंबई : बॉलीवुड अभिनेत्री और पटौदी खानदान की बेटी सोहा अली खान और अभिनेता कुणाल खेमू आज शादी के बंधन में बंध चुके है। मुंबई में एक निजी समारोह में सोहा अली खान ने अपने बॉयफ्रेंड कुणाल खेमू से शादी कर ली है। इस छोटे से समारोह में सोहा की मां शर्मिला टैगोर, भाई सैफ अली खान और भाभी करीना कपूर सहित पूरा परिवार मौजूद था।
सोहा ने क्रीम और लाइट ऑरेंज लहंगा पहना था, जबकि कुणाल ने क्रीम कलर की अचकन, चूड़ीदार और पगड़ी पहनी थी। वहीं सोहा की भाभी करीना ने मनीष मल्होत्रा की डिजाइन की हुई पिंक साड़ी पहनी थी, जबकि छोटे नवाब यानी सैफ सफेद अचकन और पिंक पगड़ी में थे।
सोहा की मेंहदी की रस्म 23 जनवरी को पटौदी मैन्शन में हुई जहां कई हस्तियों के साथ पूरा परिवार साथ नजर आया है। मेंहदी की रस्म में कोंकणा सेन शर्मा, संध्या मृदुल और नेहा धूपिया, अर्पिता खान भी शामिल हुई थीं।

Leave a comment