भारतीय फिल्म रोर, अमेरिका में पुरस्कार के लिए नामित

 भारतीय फिल्म रोर, अमेरिका में पुरस्कार के लिए नामित

नई दिल्ली: भारतीय फिल्म रोर,टाइगर्स ऑफ द सुंदरबन्स 62वें एमपीएसई गोल्डन रील अवार्ड्स के लिए नामांकित की गई है. इस नामांकन से फिल्म के साउंड डिजाइनर रसुल पूकुट्टी बहुत खुश हैं.

फिल्म को फीचर फॉरेन लैंग्वेज-इफेक्ट्स/फोले/डायलॉग/एडीआर श्रेणी में नामांकित किया गया है. इस श्रेणी में इसकी टक्कर ह्यूमन कैपिटल (इटली), द लिबरेटर (वेनेजुएला), द रैड 2,(इंडोनेशिया) व युजुमसा लाइमलाइट (जापान) से होगी.

ऑस्कर पुरस्कार विजेता साउंड इंजीनियर पूकुट्टी ने शुक्रवार को ट्विटर पर लिखा,दोस्तों बड़ी खबर है. मैं और अमृत प्रीतम अमेरिका के एमपीएसई द्वारा 62वें गोल्डन रील अवार्ड के लिए रोर,के लिए सर्वश्रेष्ठ साउंड डिजाइन पुरस्कार श्रेणी में नामित किए गए हैं. वाह.

पुरस्कारों की घोषणा 15 फरवरी को लॉस एंजेलिस स्थित वेस्टिन बोनावेंचर में एक समारोह में होगी.

Leave a comment