शंकर की आई ने किया 100 करोड़ रुपए का आंकड़ा पार

शंकर की आई ने किया 100 करोड़ रुपए का आंकड़ा पार

चेन्नई : फिल्मंकार शंकर की हाल ही में प्रदर्शित फिल्म  आई, ने पहले हफ्ते में 100 करोड़ का आंकड़ा पार कर लिया है. इसमें वर्ल्डवाइड कलेक्शन भी शामिल है. इस फिल्म ने रिलीज के बाद वीकडेज यानी सोमवार, मंगलवार और बुधवार को रिकॉर्ड तोड़ बिजनेस किया है. इस फिल्म  को दर्शक खासा पसंद कर रहे हैं.

इस फिल्म के बारे में कुछ व्यापार विश्लेषकों का कहना है कि तमिल फिल्में तमिलनाडु के बाहर भी काफी बढ़िया व्यवसाय कर रही हैं. केरल में इसने तमिल फिल्मों की सफलता का नया रिकॉर्ड बनाया है. 

विश्वभर में प्रदर्शन से हुई कमाई का आंकड़ा पहले ही 100 करोड़ रुपए के पार हो चुका है और फिल्म अब भी टिकट खिड़की पर अच्छा प्रदर्शन कर रही है. इस फिल्म की आगे भी अच्छी  कमाई करने की उम्मीिद है.

आई ने प्रदर्शन के पहले दिन इसके तेलुगू संस्करण ने लगभग नौ करोड़ रुपये की कमाई की, जो डब फिल्मों में कम ही देखने को मिलता है. आपको बता दें कि फिल्मयकार शंकर ने अपने लिए पुलिस सुरक्षा मांगी है. 

फिल्म में किन्नोर समुदाय के खिलाफ कुछ आपत्तिजनक दृश्यों  दिखाए जाने से नाराज समुदाय के कुछ लोगों ने शंकर के घर के बाहर विरोध-प्रदर्शन किया था. किन्निर पिछले दो दिनों से विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं. गौरतलब है कि फिल्मद में सुपरस्टार विक्रम, अभिनेता उपेन पटेल और एमी जैक्सोन ने मुख्यह भूमिकाएं निभाई हैं.

Leave a comment