खान त्रिमूर्ति के साथ काम नहीं करने का पछतावा नहीं : बिपाशा बसु

 खान त्रिमूर्ति के साथ काम नहीं करने का पछतावा नहीं : बिपाशा बसु

मुंबई: बॉलीवुड की बोल्ड अभिनेत्री और बंगाली बाला बिपाशा बसु का कहना है कि उन्हें खान त्रिमूर्ति के साथ काम नहीं करने का कोई पछतावा नहीं है।

बिपाशा ने अपने कैरियर के दौरान इंडस्ट्री के कई सुपरस्टार के साथ काम किया है लेकिन वह अभी तक खान त्रिमूर्ति के साथ काम नही कर सकी है लेकिन बिपाशा को इसका कोई पछतावा नहीं है।

बिपाशा की हाल ही में अलोन प्रदर्शित हुई है। बिपाशा ने कहा,यहां कई अभिनेत्रियां हैं जिन्होंने खानों के साथ काम किया और उसके बाद गायब हो गईं फिर ऐसी बड़ी फिल्मों का क्या मतलब । जिस वर्ष मैंने अजनबी के साथ यहां शुरूआत की उसी समय लगान रिलीज हुई थी जिसमें ग्रेसी सिंह थीं। यह एक चर्चित फिल्म थी लेकिन मैं अभी भी यहां हूं। 

उल्लेखनीय है कि ग्रेसी सिंह ने लगान में आमिर खान के अपोजिट काम किया था।  बिपाशा ने कहा कि उन्होंने अपने कैरियर में अब तक कई हॉरर फिल्मों में काम किया है लेकिन अब वह हास्य फिल्में करना चाहती हैं।

उन्होंने कहा,मैं एक अच्छी हास्य फिल्म करना चाहती हूं न कि घिसी- पिटी कॉमेडी। लोग अभी मेरे हास्य पक्ष को नहीं देख पाए हैं। मैं उसे करना चाहूंगी।

Leave a comment