शाहरूख ने उपन्यास के लिए बहुत जोश दिखाया

शाहरूख ने उपन्यास के लिए बहुत जोश दिखाया

बॉलीवुड के बादशाह कहे जाने वाले अभिनेता शाहरूख खान चित्रों वाले उपन्यास अथर्व-द ऑरिजिन के मुख्य पात्र के रूप में नजर आएंगे। उपन्यास के लेखक रमेश थमिलमणि ने शाहरूख के प्रति आभार जताते हुए कहा कि उन्होंने उपन्यास को लेकर उत्साह दिखाया और मुख्य पात्र के चरित्र के लिए तुरंत राजी हो गए। थमिलमणि ने बताया,हमें लगा कि अथर्व का चरित्र और शाहरूख का व्यक्तित्व काफी मिलता-जुलता है। 

इसे ध्यान में रखते हुए जब हमने उन्हें चित्रों वाले उपन्यास का विचार सुनाया, तो वह तुरंत इसके लिए राजी हो गए और ब़डे उत्साह से इस परियोजना से जु़डने की इच्छा जताई।अथर्व की रचना कर रही चेन्नई की वर्जु स्टूडियोज को यकीन है कि परियोजना से शाहरूख के जु़डने से उपन्यास की पहुंच भी बढ़ेगी।

अथर्व,एक पौराणिक काल्पनिक चित्रों वाला उपन्यास है, जिसकी कहानी प्राचीन काल के एक युवा राजा की है, जो अपने भाग्य को ढूंढता है। थमिलमणि ने कहा कि उपन्यास के फिल्म रूपांतरण पर भी बातचीत चल रही है, लेकिन इसकी आधिकारिक घोषणा सब कुछ तय होने के बाद ही की जाएगी।

Leave a comment