बिपाशा बोलीं, करण से मिलना नहीं करूंगी बंद

बिपाशा बोलीं,  करण से मिलना नहीं करूंगी बंद

मुंबई :बॉलीवुड अभिनेत्री और बंगाली बाला बिपाशा बसु का कहना है कि करण सिंह ग्रोवर से मिलना जुलना सिर्फ इसलिए बंद नहीं कर देंगी क्योंकि लोग उनके बारे में बातें बना रहे हैं। बिपाशा बसु ने करण सिंह ग्रोवर के साथ फिल्म अलोन, में काम किया है। बिपाशा और करण के बीच लिंकअप की खबरें इन दिनों मीडिया में सुखिर्यो में बनी हुईं हैं हालांकि बिपाशा ने इसका खंडन किया है।

बिपाशा ने कहा कि हम साथ हैं क्योंकि हम साथ साथ अपनी फिल्म अलोन का प्रचार कर रहे हैं। साथ दिखने के अलावा हमारे पास कोई और उपाय नहीं है। आप इसे प्रचार का हथकंडा कहना चाहते हैं तो हां ऐसा है। जब आप साथ में फिल्म करते हैं तो साथ प्रचार भी करना होता है। फिल्म शूटिंग के दौरान हमारी अच्छी दोस्ती हो गई। हम साथ फिल्म देखने जाते हैं, बाहर खाना खाने जाते हैं और दोस्तों के साथ मस्ती भी करते हैं।

बिपाशा बसु ने कहा कि अफवाह के कारण मैं करण से मिलना जुलना नहीं छोडूंगी। मेरे बहुत से दोस्त हैं और करण उनमें से एक है। यह कोई रणनीति नहीं है। करण और मैं समान स्वभाव वाले हैं और हम साथ में अच्छा समय बिताते हैं।

Leave a comment