
मुबंई : डेरा सच्चा सौदा प्रमुख गुरमीत राम रहीम की फिल्म एमएसजी को हरी झंडी दिए जाने के बाद सेंसर बोर्ड में एक और इस्तीफों की झडी लग गई है। वहीं, इस मामले में मोदी सरकार फंसती नजर आ रही है।
सेंसर बोर्ड की अध्यक्ष लीला सैमसन के इस्तीफे के बाद कई और सदस्यों के पद छोडने की खबर आ रही है। अंग्रेजी अखबार की खबर के मुताबिक सेंसर बोर्ड के आठ सदस्य या तो इस्तीफा दे चुके हैं या फिर जल्द ही दे देंगे।
इन सभी सदस्यों ने सूचना प्रसारण मंत्रालय को अपने फैसले से अवगत करा दिया है। इतना ही नहीं, 23 सदस्यों वाले सेंसर बोर्ड में कई और लोग इस्तीफा दे सकते हैं। सेंसर बोर्ड में लगी इस्तीफे की झडी से सरकार भी फंसती दिख रही है। दूसरी ओर सूचना-प्रसारण राज्य मंत्री राज्यवर्द्धन सिंह राठौड ने सफाई दी है कि लीला सैमसन के पास अगर बोर्ड के कायों में हस्तक्षेप का एक भी सबूत है तो वह सामने रखें।
इससे पहले लीला सैमसन ने पैनल के सदस्यों और संस्था के अधिकारियों के भ्रष्टाचार को इस्तीफे की मुख्य वजह बताया था। उन्होंने आरोप लगाया था कि सेंसर बोर्ड का मजाक बना दिया गया है और मंत्रालय की ओर से नियुक्त किए गए अधिकारी ही इसे चला रहे हैं। मैसेंजर आफ गॉड को फिल्म प्रमाणन अपीलीय न्यायाधिकरण (एफसीएटी) ने प्रदर्शन के लिए हरी झंडी दे दी है, जबकि पहले सेंसर बोर्ड ने इसकी इजाजत नहीं दी थी।
Leave a comment